अजीब सा दर्द है

अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों
ना बताऊं तो "कायर" बताऊं तो "शायर"
उसे गैरों से बातें करते देखा तो थोड़ी तकलीफ हुई
फिर याद आया हम कौन सा उसके अपने थे
बहाना क्यों बनाते हो नाराज होने का
कह क्यों नहीं देते अब दिल में जगह नहीं तुम्हारे लिए
बस एक बार निकाल दो इस इश्क से ऐ मेरे खुदा
फिर जब तक जिएंगे कोई खता ना करेंगे।।

टिप्पणियाँ