वो क्यों बदल गया
सोचती रही रात भर करवट बदल बदल कर
ना जाने वो क्यों बदल गया मुझको इतना बदल कर
बहुत डर लगता है उन लोगों से
जो बातों में मिठास हो दिलों में जहर रखते हैं
वो आज फिरसे मिले अजनबी बनकर
और हमें आज फिर से मोहब्बत हो गई
धोखा देने का शुक्रिया ऐ मेरे बिछड़े हुए हमसफर
वरना जिंदगी का मतलब ही नहीं समझ में आता।।
ना जाने वो क्यों बदल गया मुझको इतना बदल कर
बहुत डर लगता है उन लोगों से
जो बातों में मिठास हो दिलों में जहर रखते हैं
वो आज फिरसे मिले अजनबी बनकर
और हमें आज फिर से मोहब्बत हो गई
धोखा देने का शुक्रिया ऐ मेरे बिछड़े हुए हमसफर
वरना जिंदगी का मतलब ही नहीं समझ में आता।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box