प्यार हो गया
दिल ने दिल को पुकारा ,दिल तुम्हारा हो गया |
कैसे कहे सबके सामने ये दिल तुम्हारा हो गया ||
ढूँढ़ते रहे ह्म सहारा,कोई सहारा ना मिला |
मिला जब से तुम्हारा दिल,मेरा सहारा हो गया ||
टूट गया था मेरा दिल इसे कोई दुबारा न मिला |
ये ख़ास दिल था तुम्हारा,जो मेरा दुबारा हो गया ||
मालूम नहीं चला ,कब में तुमसे प्यार हो गया |
पता नहीं ये दिल तुम्हारा क्यों प्यारा हो गया ||
देना नहीं ये दिल किसी को भूलकर भी तुम |
ये दिल तो अब हमेशा के लिए मेरा हो गया ||
कैसे कहे सबके सामने ये दिल तुम्हारा हो गया ||
ढूँढ़ते रहे ह्म सहारा,कोई सहारा ना मिला |
मिला जब से तुम्हारा दिल,मेरा सहारा हो गया ||
टूट गया था मेरा दिल इसे कोई दुबारा न मिला |
ये ख़ास दिल था तुम्हारा,जो मेरा दुबारा हो गया ||
मालूम नहीं चला ,कब में तुमसे प्यार हो गया |
पता नहीं ये दिल तुम्हारा क्यों प्यारा हो गया ||
देना नहीं ये दिल किसी को भूलकर भी तुम |
ये दिल तो अब हमेशा के लिए मेरा हो गया ||
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box