तकदीर

अपनों की आँखों मेँ अपनी तसवीर होनी चाहिए
अपने हीं हाथों अपनी तक़दीर लिखनी चाहिए
यूँ तो मिल ही जाएँगे कई सलाह नवीस सरे राह मगर
अपनी मंजिल पाने को अपनी ही तदबीर होनी चाहिए
यूँ तो मिल ही जाएँगे कई मिस्त्री कई लेबर
मगर सपनों के महल की अपने ही हाथों तामीर होनी चाहिए

टिप्पणियाँ