मैं तो आइना हूं

बिन बात के रूठने की आदत है
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहें मेरा क्या है मैं तो आइना हूं 
मुझे तो टूटने की आदत है 
एक जरा सी भूल खता बन गई
दिल लिया और खेलकर तोड़ दिया
हमारी जान गई और उनकी अदा बन गई
मत कर इतनी मोहब्बत है दिल
प्यार का दर्द सहना पाएगा
टूट जाएगा किसी दिन अपनों के हाथों से
किसने तोड़ा है ये भी किसी से कहना पाएगा।।

टिप्पणियाँ