आईने से मुख़ातिब न होइयेगा
आईने से मुख़ातिब न होइयेगा
आईने भी अब वफ़ा नही करते.
सुरत दिखाकर सीरत छिपाये
हमारे अक्स से हमे ही डराये
दायें को बायां , बायें को दायां
ना जाने क्या क्या खेल दिखाये.
बदलते रहते है वक़्त के साथ
साथ निभाना इन की फ़ितरत मे नही
" आईने से भली है आँखे हमारी "
अक़्सर बताती है सनम हमारी 😊
जब भी झांके वो नजरे हमारी
वो ही रंग वो ही रूप
दिखाती है आज भी नजरे हमारी।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box