बेवफा

इश्क के नाम पर खुद को मिटा डाला हमने।
अपनी दुआओं में सिर्फ तुझको ही मांगा हमने।
प्यार का रंग मुझ पर ऐसा छा गया।
कि हर दूजा रंग धुंधला सा गया।
प्यार के नाम का यह कैसा दर्द पाया हमने।
इश्क के नाम पर खुद को मिटा डाला हमने।।
तुझको ही अपना खुदा बनाया।
प्यार समझ कर दिल से लगाया।
दिल से लगा कर दिल को तुड़वाया हमने।
इश्क के नाम पर खुद को मिटा डाला हमने।।

टिप्पणियाँ